भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भीलवाड़ा में स्वागत,जैन मुनि के करेंगे दर्शन
X
भीलवाड़ा।(प्रहलाद तेली)भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर अल्प प्रवास के दौरान भीलवाड़ा पहुंचे। इस दौरान रेल्वे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की उदयपुर जाने के दौरान उन्हें जैन मुनि रामलाल महाराज के भीलवाड़ा चातुर्मास की जानकारी मिली, इस पर वह महाराज के दर्शनार्थ भीलवाड़ा पहुंचे हैं और जैन मुनि के दर्शन कर वह प्राथना करेंगे की देश वासियों को उनका आशीर्वाद मिले और नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए वह को प्रयास कर रहे है उन्हे भी शक्ति मिले। राठौर के स्वागत कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष राठौर सवेरे 8 बजे जैन मुनि के दर्शन के बाद उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Next Story