सांगानेर में गणेश पांडाल पर पथराव,: मची भगदड़, गरमाया माहौल, पुलिस चौकसी बढ़ाई

मची भगदड़, गरमाया माहौल, पुलिस चौकसी बढ़ाई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उप नगर सांगानेर में शनिवार रात गणेश पांडाल पर पत्थराव की घटना के बाद भगदड़ मच गई। वहीं घटना से माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में लोग चौकी पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुये पुलिस को एक रिपोर्ट पेश की। उधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुये समझाइश की। एहतियातन कस्बे में चौकसी बढ़ा दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, श्री गणेश सेवा समिति सांगानेर की ओर से उप नगर स्थित गढ़ की स्कूल में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजन के दौरान रात 9.50 बजे स्कूल के पीछे से पत्थर आने लगे, जिससे पांडाल में बैठी महिलाओं में भगदड़ मच गई और पांडाल में माहौल गरमा गया। समिति के कार्यकर्ता तुरंत ही स्कूल के पीछे की ओर गये, जहां से पथराव हुआ, लेकिन वहां काफी अंधेरा होने से पथराव करने वालों का पता नहीं चला। उधर, समिति कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांडाल का निरीक्षण कर वहां फैंके गये पत्थर कब्जे में लिये। बाद में समिति कार्यकर्ताओं सहित कई लोग पुलिस चौकी के बाहर जुट गये और कार्रवाई की मांग की। साथ ही समिति की ओर से उक्त घटनाक्रम को लेकर पुलिस को रिपोर्ट भी दी। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही सांगानेर में पुलिस गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई।

Next Story