जहाजपुर में बातचीत के बाद धरना समाप्त: बारावफात का जुलूस नहीं निकलेगा, अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर, प्रशासन ने मानी सभी मांगे बोले विधायक मीणा,फिर जली कैबिन

X

भीलवाड़ा( हलचल) । जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी की शोभा यात्रा पर पथराव करने के बहुत उपजा तनाव और दिया जा रहा धरना बातचीत के बाद समाप्त हो गया, लेकिन सोमवार को बारवफात का जुलूस नहीं निकलेगा और नहीं अभी बेवाण वहां से उठेगा। थेरे अरे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर शुरू हुई है।



विधायक गोपीचंद मीणा ने हलचल को बताया कि आज रात प्रशासनिक अधिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के बाद उन्होंने सभी मांगे मान लेने की बात कही है यह भी बताया कि बारावफात का जुलूस जजाजपुर में नहीं निकलेगा इसकी प्रशासन में स्वीकृत नहीं दी है। मीणा ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोई बातचीत में उनकी सभी मांगे मान ली गई है उन्होंने यह भी कहा कि अभी विवाद नहीं उठेगा और वही रहेगा जब तक अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती।


बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है लेकिन विमान वही रखा हुआ है धरना समाप्त होने के बाद जुलूस भी निकल गया जिसमें विधायक को करो पर उठाकर ले जाया गया है मीणा ने बाद में बताई की देर रात संप्रदाय विशेष के अवैध निर्माणों पर और केबिन ऊपर बुलडोजर चला हे। वही हिंदू समाज के लोगोंकी रिहाई पर भी सहमति बनी है



विश्व हिंदू परिषद के विजय हो जाने बताया कि प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया गया है इस समय में मस्जिदों के दस्तावेज जांच कर उसकी रिपोर्ट सीएम कार्यालय को भेजनी है इसके बाद ही भगवान का विमान वहां से उठाया जाएगा।


फिर जलाई केबिन


धरना समाप्त होने के बाद मांडलगढ़ रोड स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास 2 के दोनों को आग के हवाले कर दिया गया आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए कैबिनेट जलकर पूरी राख हो गई है

Next Story