जहाजपुर के बाजार चौथे दिन भी बंद, गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस की तैयारी

जहाजपुर के बाजार  चौथे दिन भी बंद, गणेश प्रतिमा विसर्जन  जुलूस  की तैयारी
X

जहाजपुर (हलचल) राम रेवाड़ी पर पत्थर बाजी के बाद मंगलवार को चौथे दिन भी जहाजपुर कस्बे के बाजार नहीं खुले है, आज भी स्वैच्छिक बंद रखा गया है ,फल और सब्जी की थड़िया खुली है। पुलिस लगातार गस्त कर रही है, वही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई है।

जहाजपुर कस्बे में चार दिन पहले राम रेवाड़ी पर मस्जिद से किए गए पथराव के बाद बंद हुए बाजार मंगलवार को भी नहीं खुले। आज लोगों ने स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद रखे हैं । बाजार में फल और सब्जी की थडियों के अलावा सभी दुकानें बंद है

वहीं गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की शुरुआत नीलकंठ महादेव नेहरू गार्डन से होगी जो चमन चौराहा मुख्य बाजार होते हुए बनास नदी पहुंचेंगे जजहा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा


इसे लेकर कस्बे में पुलिस ने चौक चौबंद तैयारी की है।


Next Story