कोटड़ी: कोटड़ी में माहौल बिगाडऩे की कोशिश-शनि मंदिर से सात मूर्तियां उखाड़ बाहर फैंकी, लोगों में रोष, थाना प्रभारी को हटाया

X

भीलवाड़ा (हलचल) । कोटडी कस्बे में जहाजपुर रोड पर श्री शनि देव नवग्रह मंदिर में बालाजी एवं नवग्रह देवताओं की सात मूर्तियां तोडक़र फेंकी दी गई। अज्ञात व्यक्तियों ने फिर एक बार माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया है। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर जमा हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर थाना प्रभारी को हटा दिया।

जहाजपुर मार्ग किया जाम फोटो  तनिष्क डांगी

जहाजपुर मार्ग किया जाम फोटो तनिष्क डांगी

एहतियातन कस्बे में चौकसी बढ़ा दी गई। शाहपुरा जिला मुख्यालय से पुलिस जाब्ता भी कोटड़ी बुलाया गया है। वहीं आकर्षित लोगों ने जहाजपुर मार्ग को कुछ समय जाम कर दिया है, बातचीत पर रास्ता खोल दिया गया


मंदिर के पुजारी प्रभु लाल ने बताया कि जहाजपुर रोड पर कृषि मंडी के पास भगवान शनि महाराज का मंदिर है। यहां शनि महाराज भगवान सहित बालाजी और नवग्रह की मूर्तियां स्थापित थी। इन सभी मूर्तियों को देर रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर उखाडऩे के बाद मंदिर से बाहर फैंक दिया। पुजारी ंने बताया कि कुछ प्रतिमाएं मंदिर के अंदर तो कुछ प्रतिमाएं मंदिर के बाहर मिली। मंदिर में प्रतिमाएं खंडित होने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे।


सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका देखा। उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उधर, मंदिर पर जमा लोग इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी कोटड़ी बुलवाया है। कस्बे में चौकसी बढ़ा दी गई। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखने के साथ ही लोगों से समझाइश कर रहे हैं।


थाना प्रभारी को हटाने की मांग मानी

कोटडी कस्बे के लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के सामने अपराधियों को पकड़ने के साथ ही कोटडी थाना प्रभारी को हटाने की मांग रखी है एसपी मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने की हर संभव प्रयास किए जाएंगे और कुछ समय लगेगा वहीं थाना प्रभारी के संबंध में अधिकारों से बातचीत करने की बात कही । इसके कुछ समयबाद थाना को हटाकर उनकी जगह प्रभाती लाल को लगाया गया है

बता दें कि शाहपुरा जिले में माहौल खराब करने की लगातार कोशिशें असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है। इन घटनाओं से पुलिस प्रशासन जहां सकते में हैं, वहीं आमजन में भी दहशत है। बता दें कि एक दिन पहले ही जहाजपुर के दर्जी मोहल्ला में स्थित शंकर भगवान के चबुतरे पर मांस के टुकड़े मिले थे।


Next Story