अलवर में महिला को सात दिन डिजिटल अरेस्ट कर सवा करोड़ की ठगी, 55 लाख रुपए होल्ड

अलवर में महिला को सात दिन डिजिटल अरेस्ट कर सवा करोड़ की ठगी, 55 लाख रुपए होल्ड
X



अलवर शहर में साइबर ठगों द्वारा एक महिला को सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लेंडिंग केस में फंसाने की धमकी देकर करीब सवा करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 55 लाख रुपए होल्ड करा दिए हैं। साथ ही ठगों की लोकेशन भी ट्रेस कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साइबर थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि स्कीम नंबर एक निवासी रीटा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी दोनों बेटियां दिल्ली में अपने ससुराल में रहती हैं और वह खुद अलवर में अकेली रहती हैं।

पीड़िता के अनुसार 15 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस का पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताते हुए अपना नाम संदीप बताया। ठग ने कहा कि महिला के नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लोगों को धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं और यह सिम मुंबई से ली गई है।

समस्या के समाधान के नाम पर ठग ने पुलिस प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही और एक अन्य नंबर दिया। इसके बाद लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती रही। इस दौरान महिला को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी गई। ठगों ने महिला को घर से बाहर न निकलने और किसी पड़ोसी या रिश्तेदार से बातचीत न करने के निर्देश भी दिए।

16 से 21 दिसंबर तक महिला को लगातार डराया धमकाया गया। 19 दिसंबर को महिला के खाते से 86 लाख 35 हजार रुपए और 20 दिसंबर को 38 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। ठगों ने महिला को व्हाट्सएप पर उसके नाम से जारी फर्जी अरेस्ट वारंट भी भेजे, जिससे वह पूरी तरह डर गई।

घटना के बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी आपबीती बताई और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई राशि में से 55 लाख रुपए होल्ड करवा दिए।

जांच में सामने आया कि ठगी की रकम उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कई कंपनियों के एक्सिस बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई है। पुलिस ने ऑनलाइन लोकेशन ट्रेस कर ली है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Next Story