महिला व्याख्याता के तथाकथित पत्रकार ने बाल पकड़े, अन्य ने किया हमले का प्रयास, केस दर्ज

महिला व्याख्याता के तथाकथित पत्रकार ने बाल पकड़े, अन्य ने किया हमले का प्रयास, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला व्याख्याता के साथ एक तथाकथित पत्रकार ने बाल पकडक़र मारपीट करने का प्रयास किया वहीं कुछ लोगों ने हमले की कोशिश कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। व्याख्याता ने इस आशय का केस मंगरोप थाने में सोमवार को दर्ज करवाया है।




मंगरोप थाने के दीवान विकास कुमार के अनुसार, मंडपिया चारणान गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता प्रिया सांखला ने किशन प्रजापत, प्रहलाद खटीक, ओमप्रकाश गाडरी व गणपत दमामी को नामजद करते हुये रिपोर्ट दी। व्याख्याता ने शिकायत में बताया कि 5-6 व्यक्ति विद्यालय में आये थे। जिनमें से एक व्यक्ति किशन प्रजापत था, जो पूर्व में वीडियो बनाकर बच्चों को फेल करने के मामले में उन्हें धमकाता था। किशन अपने आपको पत्रकार बताता था। आज किशन के साथ उक्त आरोपित व दो-तीन अन्य लोग विद्यालय में आकर तेज आवाज में चिल्लाना शुरु कर दिया। व्याख्याता का आरोप है कि किशन प्रजापत ने उनके बाल पकड़ लिये। थप्पड़ मारने लगा। वह जैसे-तैसे अंदर गई और पुलिस को फोन किया। इन लोगों ने उन्हें राजकार्य करने से रोका। इस बीच, उनकी सूचना पर पुलिस की गाड़ी वहां आई। पुलिस उन्हें स्कूल से बाहर निकालने लगी, इस दौरान इन लोगों ने कुछ और लोगों को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनका बीच-बचाव किया और गाड़ी में बैठाकर थाने पर पहुंचाया। इस पूरे प्रकरण में उन्होंने 12 सितंबर को प्रधानाध्यापक को अवगत करवा दिया था। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने और पीटीआई हेमंत व्यास द्वारा बच्चों को उकसाने के कारण आज उनके साथ यह घटना हुई है। व्याख्याता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उनके साथ घटी इस घटना में कुछ भू-माफिया भी शामिल हैं। जिनका पूर्व में उनके साथ फर्जी रजिस्ट्री का विवाद न्यायालय में चल रहा था। ये लोग उक्त केस उठाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story