मूर्तियां तोडऩे वालों की गिरफ्तारी नहीं तो शनिवार से कोटड़ी बंद , एसपी को सौंपें ज्ञापन में दी चेतावनी

मूर्तियां तोडऩे वालों की गिरफ्तारी नहीं तो शनिवार से कोटड़ी बंद , एसपी को सौंपें ज्ञापन में दी चेतावनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सकल हिन्दु समाज आम चौखला, कोटड़ी ने शुक्रवार को शाहपुरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर शनिदेव मंदिर में हुई मूर्ति तोडऩे की घटना में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर इस मामले में शनिवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोटड़ी कस्बा अनिश्चितकाल के लिए बंद रखकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिंह, शुक्रवार शाम कोटड़ी थाने का निरीक्षण करने आये थे। जहां उन्हें हिंदु समाज ने यह ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि 21 सितंबर को कोटडी में जहाजपुर रोड पर स्थित शनिदेव मन्दिर में असामाजिक तत्वो ने हिन्दु समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से नवग्रह देवता व हनुमान जी की मुर्तियो को तोडक़र मन्दिर से बाहर फेंक दिया था। घटना के बाद हिन्दु समाज ने धरना प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द से जल्द से इस घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया । लेकिन 7 दिन बाद भी अभी तक पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर हिन्दु समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया है कि हिंदु समाज में डर व भय का माहौल बना है। ऐसे में इस वारदात का राजफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाये। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि घटना का खुलासा नहीं किया जाता है तो सकल हिन्दु समाज 28 सितंबर से ही कोटडी कस्बा अनिश्चित कालिन बन्द रखकर उग्र आंदोलन करेगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी।

Next Story