रायला- तालाब पेटे में अतिक्रमण, पेट्रोल पंप व स्कूल को किया सीज, कई मकानों पर लगाये लाल निशान

रायला- तालाब पेटे में अतिक्रमण, पेट्रोल पंप व स्कूल को किया सीज, कई मकानों पर लगाये लाल निशान
X

रायला में sij ki कार्यवाही फोटो लक्की

बनेड़ा ओमप्रकाश शर्मा। एनजीटी के आदेश पर रायला के धर्म तालाब में किये गये अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक पेट्रोल पंप व निजी स्कूल को सीज कर दिया। साथ ही कई अन्य मकानों पर भी लाल निशान लगाये हैं, जिन्हें जल्द ही तोडऩे की कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमियों में खलबली मच गई।

उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोनल बेंच भोपाल ने एक याचिका पर धर्म तालाब रायला के भराव क्षेत्र में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिये थे। इसी के तहत आज प्रशासन ने कार्रवाई की। बनेड़ा तहसीलदार चौखाराम चोधरी ने बताया कि आज धर्म तालाब के आव क्षेत्र में बने नाले को तोड़ा गया। इसी तरहत एक निजी स्कूल व पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया। इसके अलावा कई और मकानों पर लाल निशाना लगाये गये हैं। तहसीलदार ने बताया कि पुलिस जाब्ते के अभाव में इन अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया। जाब्ता मिलने के साथ ही अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जायेगा। उधर इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमियों में खलबली मच गई।

Next Story