घर के बाहर खड़ी महिला से समुदाय विशेष के युवकों ने की मारपीट,: जीनगर समाज में रोष, भीमगंज थाने पर जुटी भीड़

जीनगर समाज में रोष, भीमगंज थाने पर जुटी भीड़
X

भीलवाड़ा संपत माली। शहर के पुरानी धानमंडी इलाके में घर के बाहर खड़ी महिला के साथ मंगलवार सुबह समुदाय विशेष के दो युवकों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। इस घटना से समाज के लोग जुट गये, जिनमें घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। बाद में बड़ी संख्या में लोग पीडि़ता के साथ भीमगंज थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को डिटेन कर लिया।

भीमगंज पुलिस के अनुसार, पुरानी धानमंडी निवासी मनभर पत्नी राजेंद्र जीनगर मंगलवार सुबह दस बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान आदिल और अकील नामक दो युवक वहां आये, जो जबरन घर में घुसने लगे। इन लोगों ने मनभर की चोटी पकडक़र उसके साथ मारपीट करते हुये जातिगत शब्दों से अपमानित किया। इस घटना को लेकर जीनगर समाज के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये, जिनमें घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद पीडि़त महिला के साथ ये लोग भीमगंज थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मनभर ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मनभर ने रिपोर्ट में उक्त घटना का हवाला देते हुये बताया कि ये दोनों आरोपित आये दिन उसे जातिगत रूप से अपमानित करते हैं। मनभर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके कोई संतान नहीं है। वह घर में अकेली रहती है। ये आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और जबरन उसका मकान खरीदना चाहते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को डिटेन कर लिया।

Next Story