तालाब में डूब रहा था भाई, बचाने कूदी बहन भी डूबी, दोनों की मौत, भैंस को निकालने के प्रयास में हुआ हादसा

X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के नारायणपुरा गांव में भाई को बचाने के प्रयास में बहन भी भाई के साथ तालाब में डूब गई। जिससे दोनों को मौत हो गई। दरअसल, ये भाई बहन भैंस को पानी पिलाने तालाब पर गये थे। जहां तालाब में उतरी भैंस को निकालने के लिए भाई तालाब में उतरा और डूब गया। भाई को डूबे देखकर बहन ने भी तालाब में छलांग लगा दी। बहन भाई के डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भाई-बहन दम तोड़ चुके थे। ग्रामीणों की सहायता से दोनों शव निकाले गए। इस दौरान परिजनों का रोक-रोकर बुरा हाल था।



आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि नारायणपुरा निवासी गोपाल कुमावत का 20 वर्षीय बेटा रतन व 22 वर्षीया बेटी प्रियंका मंगलवार सुबह भैंस को पानी पिलाने गांव के तालाब पर गये थे। इस दौरान भैंस तालाब में उतर गई। उसे बाहर निकालने के लिए रतन तालाब में उतरा जो गहराई में चला गया और डूब गया। भाई रतन को डूबता देखकर बहन प्रियंका ने भी तालाब में छलांग लगा दी और उसे बचाने का प्रयास करते हुये वह भी डूब गई। भाई-बहन के डूबने की जानकारी ग्रामीणों को लगी और वह तालाब तक पहुंचे जब तक रतन और प्रियंका दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को तालाब से निकलवा कर कब्जे में लिया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आसींद भिजवा दिया। इस घटना के दौरान तालाब पर भीड़ जमा हो गई। इस हृदयविदारक घटना बाद हर किसी की आंखें नम थी। परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। कल्याणपुरा के बाशिंदों में शोक छाया हुआ है।

Next Story