मां के साथ ननिहाल आये मासूम भाई-बहन की खदान में गिरने से मौत, परिवार में छाया शोक
तिलिस्वां ज्योति पाराशर । ननिहाल में छुट्टियां बिताने आये मासूम बहन भाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना, तिलिस्वां के नजदीक बंद पड़ी खदान की बताई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सवाईमाधोपुर के मलाणा स्टेशन निवासी मुकेश नाथ की पत्नी रेखा, अपने आठ वर्षीय बेटे राजवीर और बेटी मोनिका (11) के साथ पिछले दिनों तिलस्वां गांव स्थित पीहर आई थी। मंगलवार शाम राजवीर और मोनिका गांव के निकट स्थित बंद पड़ी खदान में शौच जाने की कहकर निकले थे। खदान पर राजवीर का पैर फिसल गया, जिसे खदान में गिरने से बचाने के लिए बहन मोनिका ने पकडऩा चाहा, तभी दोनों भाई-बहन गहरे पानी में चले गये। यह घटना देखकर राहगीरों ने भाई-बहन को पानी से निकाला। दोनों को बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि राजवीर व उसकी पत्नी रेखा सवाई माधोपुर में मजदूरी करते हैं। उधर, इस घटना से परिवार में शोक छा गया। सूचना पर तहसीलदार, पटवारी व बिजौलियां पुलिस मौके पर पहुंची।