कोर्ट परिसर में दिखा बिज्जु, मचा हडक़ंप, वन विभाग टीम जुटी तलाश में

कोर्ट परिसर में दिखा बिज्जु, मचा हडक़ंप, वन विभाग टीम जुटी तलाश में
X

भीलवाड़ा BHN जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में सोमवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर अचानक छत पर घूम रहे कबर बिज्जू पर पड़ी। देखते ही देखते वहाँ लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तो कबर बिज्जू के फोटो और वीडियो निकालना शुरू कर दिए । सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची और कई घण्टों के सर्च ऑपरेशन के बावजूद कबर बिज्जू नहीं मिला। फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही कबर बिज्जू को रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।

वन विभाग के फॉरेस्टर रूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में कबर बिज्जू के होने की सूचना पर वन विभाग की टीम कोर्ट परिसर में पहुँची हैं। जहां वन विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कबर बिज्जू का कोई पता नहीं लगा है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। वन विभाग ने कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से कहा हे की अगर कबर बिज्जू दिखाई दे तो सुचना दे ताकि वन विभाग की टीम पहुच कर उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ सके । कबर बिज्जू लभगभ सभी जगह पाया जाता है। खासकर नदियों, तालाबों के तटों में गुफा नूमा घर बनाकर रहता है। इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला औऱ माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है। हर पैर पर पांच नाखून होते हैं जो जमीन खोदने के काम आते हैं। आमतौर पर यह जानवर ज्यादा आक्रामक नहीं होते हैं इंसानों पर यह है हमला नहीं करता है और छोटी जगह पर रहकर यह शिकार करता है यदि किसी को भी कबर बिज्जू दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दे।

Next Story