घर से लापता युवक की फंदे पर झूलती मिली लाश

By - राजकुमार माली |16 Oct 2024 11:42 AM IST
भीलवाड़ा (हलचल) । जिले के कनेछन कला गांव से कल से लापता एक युवक की मुंशी ग्राम के पास फंदे पर झूलती हुई लाश मिली है।
जानकारी के अनुसार कनेछन कला ग्राम निवासी ओमप्रकाश बैरवा कल घर से निकला था लेकिन वापस नही लौटा । आज सुबह उसकी लाश मुंशी ग्राम के निकट कुएं के पास फंदे पर झूलती हुई मिली । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके परर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
Next Story
