भीलवाड़ा में जल्द ही अनिवार्य होगा दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट,: फिल्हाल रात में लागू किया हेलमेट
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में एक बार फिर दुपहिया चालको के लिए हेलमेट अनिवार्य करने की पुलिस ने तैयारी शुरु कर दी है। इससे पहले रात दस बजे बाद शहरी क्षेत्र में बाइक से निकलने वाले चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया। शुक्रवार की रात हेलमेट नहीं पहनने वाले 43 चालकों के चालान काटे गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा रात दस बजे बाद बाइक से शहर में निकलने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। शुक्रवार की रात पहले दिन शहरी क्षेत्र में बिना हेलमेट के बाइक से निकले 43 चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। बताया गया है कि यह व्यवस्था फिल्हाल रात में लागू रहेगी। एक सप्ताह बाद इसे दुपहिया चालकों के लिए दिन में भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।
प्रताप नगर थाना क्षेत्र में उप अधीक्षक श्याम सुंदर और थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने १७ वाहनों के चलन बनाये .