भीलवाड़ा में करवा चौथ पूजा के बाद अब चांद के दीदार का इंतजार

भीलवाड़ा में  करवा चौथ पूजा के बाद अब चांद के दीदार का इंतजार
X

भीलवाड़ा में इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा और गुरु के संयोग से गजकेसरी राजयोग में करवा चौथ की पूजा हुई है। इसके अलावा आज के दिन महालक्ष्मी योग, शश योग,समसप्तक योग और बुधादित्य राजयोग बना। करवा चौथ की पूजा खत्म होने के बाद अब से कुछ देर बाद ही आसमान में चांद का दीदार होगा।


पंचांग के मुताबिक आज रात करीब 07 बजकर 53 मिनट के आसपास चांद दिखाई देने लगेगा। हालांकि जिन शहरों में आसमान में बादल होंगे वहां पर चांद थोड़ी देर में दिखाई देगा।आज सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ है। आज पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा है जिसका शाम को पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पारण करेंगी।

Next Story