डेयरी बूथ पर बदमाशों का उत्पात,: जीजा-साले सहित चार से मारपीट, बच्चों से भी धक्का-मुक्की, एसपी को दी शिकायत

जीजा-साले सहित चार से मारपीट, बच्चों से भी धक्का-मुक्की, एसपी को दी शिकायत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुखाडिय़ा सर्किल पर डी मार्ट के सामने स्थित डेयरी बूथ पर रात्रि में आधा दर्जन युवकों ने उत्पात मचाते हुये बूथ से सामान फैंक दिये और बूथ संचालक, उसके साले सहित चार जनों से मारपीट कर दी। इसे लेकर पीडि़त ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।

सुखाडिय़ा सर्किल निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र कृष्णप्रसाद रावत ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि डी मार्ट के सामने उसका सरस डेयरी का बूथ है, जिसका वह दो साल से संचालन कर रहा है। 23 अक्टूबर की रात नौ बजे परिवादी, उसका साला हनुमान, साले की पत्नी सीमा व इनके बच्चे डेयरी बूथ पर थे। इसी दौरान सोनू व गोविंद के साथ ही चार-पांच अन्य लोग वहां आये और सामान खरीदा। परिवादी ने जब सामान के पैसे मांगे तो इन युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे। इससे परिवादी, उसके साले, साले की पत्नी को चोटें आई। इतना ही नहीं आरोपितों ने बूथ से सामान भी फैंक दिया और दोनों छोटे बच्चों को भी धक्का दिया। परिवादी का कहना है कि उनका बीच-बचाव रूपेश व रोशन ने किया। इस दौरान रोशन को भी चोटें आई। परिवादी ने आरोप लगाया कि ये आरोपित गांजे का व्यापार करते हैं। ये लोग क्षेत्रीय लोगों को डरा-धमकाकर गोली मारने की धमकी भी देते हैं।

Next Story