घर के सदस्यों को बंधक बना बदमाशों ने 57 लाख रुपए लूटे, नौकरानी के साथ मिलकर लूटपाट
जयपुर। सोमवार देर रात मोती डूंगरी थाना इलाके में एक सोसायटी में अपराधियों ने घर में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दौरान अपराधियों ने सबसे पहले घर के सदस्यों को बंधक बनाया। जबरन लॉकर की चाबी मांगी और चोर घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। मकान मालिक के मुताबिक चोरों ने कुल 57 लाख रुपए की चोरी की, जिसमें 50 लाख रुपए के जेवरात और 7 लाख रुपए की नकदी शामिल है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच टीम के साथ घर पहुंचकर जायजा लिया और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चोरों ने घर की नौकरानी की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि देर रात नौकरानी ने घर का दरवाजा खोल दिया था, जिसकी वजह से चोर घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने करीब 1 घंटे तक लूटपाट की। घटना के बाद चोर और नौकरानी कैब बुलाकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है। सदस्यों के मुताबिक घर से 57 लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में घर की एक महिला सदस्य के अलावा 2 नौकर थे। चोरों ने सभी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।