भूकंप से हिली धरती, लेह लद्दाख में 5.7 तीव्रता के झटके महसूस

लेह। सोमवार को भारत के उत्तरी हिस्सों में भूकंपीय गतिविधि देखने को मिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार लेह लद्दाख में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। झटके सुबह 11:51 बजे आए और भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 171 किलोमीटर गहराई में स्थित था। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान या बड़ी क्षति की पुष्टि नहीं हुई है।
लेह लद्दाख हिमालयी भूकंपीय बेल्ट में आने के कारण समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं। भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि गहरे भूकंप के बाद आफ्टरशॉक की संभावना बनी रहती है।
दिल्ली में भी महसूस हुए हल्के झटके
आज सुबह दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। NCS के अनुसार सुबह 8:44 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ। इसका केंद्र उत्तर दिल्ली क्षेत्र में था और गहराई लगभग 5 किलोमीटर थी। कम तीव्रता के कारण किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली, लेकिन लोग झटकों को महसूस कर सकते थे।
विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली भूकंप के लिहाज से सिस्मिक जोन चार में आती है, जो देश में दूसरी सबसे संवेदनशील श्रेणी है। पिछले दस वर्षों में दिल्ली में 5 से अधिक तीव्रता का कोई बड़ा भूकंप नहीं आया, लेकिन हरियाणा के सोनीपत तक इसके झटके महसूस किए गए।
