मालीखेड़ा में पटाखे छोडऩे को लेकर विवाद, दो परिवारों में चले तलवार व सरिये, चार चोटिल

भीलवाड़ा बीएचएन । महिला आश्रम मालीखेड़ा में बीती रात पटाखे छोडऩे को लेकर दो परिवारों के बीच उपजे विवाद में तलवारें चल गई। हमले में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मामले दर्ज कर लिये हैं।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि मालीखेड़ा में बीती रात पटाखे छोडऩे को लेकर माली व गांछा परिवारों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार, सरियों आदि से हमला किया। हमले में एक पक्ष का मुकेश माली, जबकि दूसरे पक्ष का हिम्मत गांछा, उसकी पत्नी व बेटा योगेश घायल हो गये। इस घटना को लेकर मुकेश माली के भाई रोशन पुत्र भैंरू माली ने हिम्मत गांछा सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी कि रात आठ बजे मंदिर में आरती कर रहे थे, तभी कुछ लोग पटाखे फैंकने लगे। मना करने पर तलवार लेकर आये। इस बीच, भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। समझाइश के बाद पुलिस चली गई। इसके बाद आरोपित पक्ष के 10-15 लोग आये और तलवारों व सरियों से मुकेश माली पर हमला कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से हिम्मत गांछा की बेटी ने मुकेश सहित अन्य 10-15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादिया ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता की। बचाव में आये उसके पिता हिम्मत गांछा, मां व भाई योगेश पर तलवार व सरियों से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मामले दर्ज कर लिये।

Next Story