सबलपुरा में करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टों से कब्जे, सरपंच ने कराया दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सबलपुरा में करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टों से कब्जे, सरपंच ने कराया दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

भीलवाड़ा । हलेड़ पंचायत के सबलपुरा ग्राम में कूटरचित पट्टों के जरिए करोड़ों रुपयों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दस लोगों के खिलाफ मंगरोप थाने में सरपंच ने मामला दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मची हुई है । सरपंच लाडदेवी आचार्य ने सबलपुरा निवासी बरदीचंद जाट, पन्नालाल जाट, कमला जाट, उदा जाट, हीरा जाट, ओमप्रकाश जाट, मुकेश जाट, केशर जाट, राजू जाट और आशा जाट के खिलाफ कूटरचित पट्टों के जरिए अवैध कब्जा और निर्माण करने का आरोप लगाते हुुए मुकदमा दर्ज कराया है । इस एफआईआर में कहा गया कि भीलवाड़ा से मंगरोप जाने वाले रास्ते पर सबलपुरा ग्राम में हलेड़ ग्राम पंचायत की आबादी भूमि के फर्जी एवं कूटरचित पट्टे बनाकर अवैध कब्जे कर लिये है। रिपोर्ट में कहा गया कि बरदीचंद जाट ने 6 मार्च 86 का फर्जी पट्टा बनाया है । पन्नालाल जाट ने 18 सितम्बर 1969 का, कमला जाट ने 16 मार्च 1986 का फर्जी पट्टा बनाया है । इसी तरह अन्य लोगों ने भी फर्जी पट्टे बना लिये और करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया । जो पट्टे बनाए उनका पंचायत रिकॉर्ड में कहीं इन्द्राज नहीं है । इनमें से एक ने तो 50 गुणा 110 फीट और दूसरे ने 120 गुणा 100 फीट जैसे बड़े भूखण्ड के पट्टे फर्जी बनाए है । इतने बड़े जमीन के पट्टे पंचायत नहीं दे सकती । पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर जांच शुरू की है ।

Next Story