आज आयेंगे बागेश्वरधाम सरकार स्वागत के लिए आतुर लोग: हनुमन्त कथा आज से , भव्य कलश शोभायात्रा निकाली, पूरी हुई तैयारियां

हनुमन्त कथा आज से , भव्य कलश शोभायात्रा  निकाली, पूरी हुई तैयारियां
X

भीलवाड़ा, (हलचल)। विख्यात कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज बुधवार को भीलवाड़ा की पावनधरा पर पहली बार आयेंगे ,उनके मुखारबिंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री हनुमन्त कथा का वाचन करेंगे। इसके लिए बुधवार शाम तक सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। भीलवाड़ा में पहली बार हो रहे इस विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे जिले में ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल बन चुका है! हर कोई भक्त बागेश्वरधाम सरकार के दर्शन पाने के लिए आतुर नजर आ रहा है। आयोजन की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम हनुमानजी महाराज के जयकारों की गूंज के बीच दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक शोभायात्रा निकाली गई।



खरना के नेतृत्व में 2100 मंगल कलश सिर पर धारण किए मातृशक्ति उत्साह से शामिल हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे दुर्गाशक्ति के रूप में घोड़े पर महिलाएं सवार थी। बग्गियों में हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसराम महाराज, लालबाबा श्यामदास, हाथीभाटा आश्रम के महन्त संतदास महाराज, गोपालद्वारा सांगानेर के महन्त गोपालदास महाराज आदि संत महात्मा सवार थे। शोभायात्रा को भव्यता व गरिमा प्रदान करने के लिए चुनरी पहने हुए महिलाएं सिर पर कलश धारण करके चल रही थी।

तैयारियां पूरी

श्री हनुमन्त कथा श्रवण कराने के लिए बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार सुबह हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर उतरेंगे। उनका आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों एवं विशेषकर छोटी हरणी के निवासियों के सहयोग से व्यापक तैयारियां की गई है। कथा स्थल पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुजन बैठ सके इसकी व्यवस्था की गई है।

Next Story