धनाढय व प्रभावशालियों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव को मिटाना होगा, हम सभी समान है - पं.धीरेन्द्र शास्त्री

धनाढय व प्रभावशालियों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव को मिटाना होगा, हम सभी समान है - पं.धीरेन्द्र शास्त्री
X

भीलवाड़ा । श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि कथाओं में नेताओं, प्रभावशाली लोगों और धनाढय वर्ग को तो व्यासपीठ तक पहुंचने का मौका मिलता है लेकिन आम आदमी और पिछड़े वर्ग को पीछे रखा जाता है, उनसे भेदभाव बरता जाता है। उन्होंने कहा कि हम भारत के रहने वाले है और सभी समान है।

रामेश्वरम में पत्रकारों से बात करते हुए बाागेश्वर धाम के शास्त्री ने कहा कि भेदभाव से हम आगे नहीं बढ सकते, हमें भारत को विश्व गुरू बनाना है तो सबको एक होकर समान समझना पड़ेेगा,उन्होंने नेेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोट के लिए वे कार्यकर्ताओं का उपयोग करते है लेकिन वे आगे बढने नहीं देते जबकि कार्यकर्ता वोट के लिए कई बार अपनी जान तक दे देता है। उन्होंने यहां की कथा को लेकर भी कमेटी पर भी कटाक्ष किये और कहा कि आज भेदभाव मिटाने के लिए आज वाल्मिकी समाज के लोगों को व्यास पीठ पर बुलवाकर आरती करवाई ताकि भेदभाव दूर हो सके ।

धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता। यह दुर्भाग्य है कि देश के राजनेता धर्म का प्रयोग राजनीतिक रोटियां सेेंकने में कर रहे हैं। हम किसी पार्टी के सपोर्टर नहीं है। हमारी पार्टी बजरंग बली। हमारा चिह्न मुगदर। विख्यात आध्यात्मिक गुरु व कथावाचक पं.धीरेंद्र शास्त्री आज दोपहर हरणी महादेव के पास स्थित रामेश्वरम में पत्रकार वार्ता में कहा कि वे न तो किसी पार्टी का नाम लेते, न उन पर कोई टिप्पणी करते। वे किसी भी पार्टी के सपोर्टर नहीं है। उन्हें किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिलाने। वे तो सनातन की बात करते हैं। हिंदुओं को जगाने के काम में लगे हैं। आज सनातन पर उंगुली उठाई जा रही है। सनातन बोर्ड गठन के सवाल पर उनका कहना था कि सनातन बोर्ड का गठन €यों नहीं होना चाहिए। व€क्फ बोर्ड खत्म हो या सनातन बोर्ड का गठन हो। उन्होंने आगामी प्रयागराज महाकुंभ में गैर सनातनी को दुकानें नहीं लगाने देने की बात दोहराते हुए कहा कि जब म€का मदीना में हिन्दू ऐसा नहीं कर सकता तो यहां उनका €या काम है। मैंने महाकुंभ में प्रवेश पर रोक की बात नहीं की। बागेश्वर धाम सरकार ने राजस्थान में लव जिहाद को बड़ा मुद्दा बताया। वे बोले-यदि कोई हमारी बहन-बेटियों को छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। यह 2024 का भारत है। अब हिंदू जाग गया है। उन्होंने कोलकाता में डॉ€क्टर से रेप के बाद मर्डर, उदयपुर में कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड की भी चर्चा की। यूपी में दुकानों के बाहर नाम लिखने के सवाल पर उनका कहना था कि तिरुपति बालाजी में कांड के बाद अपनी दुकानों के बाहर नाम लिखना ही चाहिए। पत्रकारवार्ता में छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम में हनुमान टेकरी मंदिर महन्त बनवारी शरण काठिया बाबा भी उपस्थित थे।

सनातन एकता के लिए निकालेंगे पदयात्रा

हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए बाबा बागेश्वरधाम सरकार 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वरधाम से ओरछा तक पदयात्रा निकालेंगे। इसके बाद राजस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा। वे सनातन को जोडऩे और हिन्दू राष्ट्र बनाने के अपने प्रण के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे।

प्रत्येक सनातनी रखे माला और भाला

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आध्यात्मिक गुरु पं.शास्त्री ने कहा कि आज केवल संतों की रक्षा करने का दायित्व आरएसएस का ही नहीं है। परिवार, संस्कृति और संतों की रक्षा करने का दायित्व सबका है। प्रत्येक सनातनी को माला और भाला रखने की आवश्यकता है।

मैं कभी भी हिंदुओं का सर नीचे नहीं होने दूंगा

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे दक्षिणा में मिला एक-एक रुपया जोड़कर किसी की घर वापसी करवाते हैं। जरूरतमंद बेटियों की शादी करवाते हैं। हमारे आसपास की बेटियों को पालना है। कैंसर हॉस्पिटल बनवाना है। सनातन का प्रचार करना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा-मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी भी हिंदुओं का सर नीचे नहीं होने दूंगा।

हनुमान टेकरी में बनेगा भव्य मंदिर, न€शे का विमोचन

भीलवाड़ा शहर में छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम में हनुमान टेकरी सरकार का भव्य मंदिर बनेगा। मंदिर के महन्त बनवारीशरण काठिया बाबा के सानिध्य में भव्य मंदिर का न€शा तैयार कर लिया गया है। इसका विमोचन बागेश्वर धाम सरकार पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने किया। महाराज ने बताया कि हनुमान टेकरी सरकार की अपनी महिमा है। वहां भव्य मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।

Next Story