कांग्रेस नेत्री के घर फायरिंग का मामला-: भीलवाड़ा में वांछित आरोपितों ने पुलिस पर की फायरिंग,मुठभेड़ में दो आरोपितों को लगी गोली, दोनों भर्ती

X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सुराणा के घर पर पिछले दिनों जमीन विवाद के चलते फायरिंग के मामले में वांछित आरोपितों ने रविवार रात पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गये।

दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस का कहना है कि सूचना पर धरपकड़ के लिए हरणी गांव क्षेत्र में गई पुलिस टीम पर पहले आरोपितों ने फायरिंग की। पुलिस टीम बुलेट प्रूफ जैकेट पहने थी, जिससे कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये बदमाश घायल हो गये। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।



कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को शास्त्रीनगर में विद्यासागर सुराणा के मकान पर फायरिंग हुई। हमलावर कार में सवार होकर आये थे। फायरिंग से पहले घर के अंदर विद्यासागर की हमलावरों के साथ कहासुनी हुई थी।

पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में घायल आरोपी फोटो प्रहलाद तेली


इस दौरान युवक ने विद्यासागर पर फायर कर दिया। हालांकि गोली विद्या सागर को नहीं लगकर मकान की छत पर लगी। इसके बाद हमलावर फरार हो गये थे। इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित की। इस टीम में सीआई सुरजित ठोलिया, सुनील टाडा, दीवान विजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। इस टीम को रविवार रात हमलावरों के बारे में पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम हरणी से हरणी महादेव जाने वाले मार्ग पर पहुंची। जहां फायरिंग में वांछित आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से पुलिस टीम में श््राामिल कोई पुलिसकर्मी कोई हताहत नहीं हुआ। उधर, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस के वांछित आरोपित कमलेश जांगिड़ व राहुल सैन को गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गये।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने बताया कि घायल आरोपितों में आरके कॉलोनी निवासी कमलेश 23 पुत्र सत्यनारायण जांगिड़ व पलासिया निवासी राहुल 21 पुत्र विनोद सैन शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। उधर, फायरिंग की सूचना पर एएसपी पारसमल जैन, कोतवाल राजपाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरु की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिस और आरोपितों के बीच कितने राउंड फायरिंग हुई।

Next Story