जहाजपुर में पांचवें दिन भी बाजार बंद, मंदिर निर्माण के लिए डाली सामग्री !

जहाजपुर।पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन बंद के ऐलान पर सोमवार को पांचो दिन भी जहाजपुर कस्बा बंद है, बंद को देखते हुए पुलिस लगातार स्थिति पर निगाह रखे हुए है।

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में धार्मिक जुलूस पर दो महीने पहले हुए पथराव को लेकर जनता का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। पथराव के दोषियों पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को पांचवें दिन भी जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम क्षेत्र में एक मंदिर के निर्माण के लिए बीती रात को निर्माण सामग्री डाली गई आज निर्माण शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

समिति ने आरोप लगाया है कि पथराव के मुख्य साजिशकर्ताओं को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्रवाई न करने के कारण यह आंदोलन शुरू हुआ है। समिति ने अपनी 14 सूत्रीय मांगें प्रशासन के समक्ष रखी हैं और चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन जारी रहेगा।

कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य बाजारों और संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है।

Next Story