शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान शुरु-: अतिक्रमण हटाते हुये आगे बढ़ती रही टीम, काबिज होते रहे अतिक्रमी

अतिक्रमण हटाते हुये आगे बढ़ती रही टीम, काबिज होते रहे अतिक्रमी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेश से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत मंगलवार से शहर में हो गई। पहले दिन अजमेर तिराहा से आरजिया चौराहा तक सडक़ के दोनों और काबिज स्थाई और अस्थायी अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं। खास बात यह है कि अतिक्रमण हटने के साथ-साथ बेखौफ अतिक्रमी पुन: काबिज भी होने लगे हैं। वहीं इस कार्रवाई के दौरान कुछ जगह भेदभाव की स्थिति भी नजर आई।

नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने कहा कि नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह पुलिस जाब्ते के साथ अजमेर तिराहा पहुंची। पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। इस दौरान फल-फू्रट, नाश्ता सेंटर, सब्जी, चाय-पान की थडिय़ों के साथ ही फुटपाथ पर सामान बैचने वाले अतिक्रमियों को खदेड़ा गया। चौधरी ने कहा कि अभियान से पहले अतिक्रमियों को चेतावनी दी गई। इसके चलते 40 प्रतिशत तक अतिक्रमियों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटा लिया, जबकि शेष अतिक्रमियों को इस टीम ने खदेड़ा। इस मार्ग पर यह अभियान आरजिया चौराहा तक चलेगा। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बैठक लेकर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा की प्रमुख सडक़ों को क्लियर करने के उद्देश्य से रोडमैप बनाया था। इसी को लेकर नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और अतिक्रमण हटाने की अपील की। अतिक्रमण पर पर मार्किंग की गई।


अजमेर चौराहे पर फिर काबिज हुए अतिक्रमी

अजमेर चौराहे पर फिर काबिज हुए अतिक्रमी

यह कैसा भेदभाव!

मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु हुई। पहले ही दिन इस कार्रवाई के दौरान भेदभाव की स्थिति नजर आई। दरअसल, अजमेर तिराहा पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान के बाहर एक पट्टी का टुकड़ा लगा था, जिसे नाप-जौक के बाद तोड़ दिया गया। वहीं दूसरी और आयकर भवन के सामने पक्का अतिक्रमण था, जिसे नाप-जौक भी किया। अतिक्रमण होने के बावजूद वहां कोई तोडफ़ोड़ नहीं की गई।

हटाया, फिर काबिज हो गये अतिक्रमी

अजमेर तिराहे से अतिक्रमण हटाने के बाद टीम गायत्री आश्रम तक पहुंची थी कि अजमेर तिराहा पर अतिक्रमियों ने फिर से अपने ठेले लगा दिये। नाश्ता, चाट-पकौड़ी, फू्रट आदि ठेले वालों ने फिर से अपने ठेले खड़े कर दिये। वहीं कुछ ठेलों को अतिक्रमियों ने मुख्य मार्ग से लगती तंग सडक़ों पर खड़ा कर दिया।

अगला नंबर, चित्तौडग़ढ़ मार्ग का

अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अजमेर तिराहे से आरजिया चौराहा तक कार्रवाई चल रही है। इसके बाद अगला नंबर चित्तौडग़ढ़ रोड़ का होगा। अभियान एक माह तक निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान उदयपुर मार्ग, कोटा मार्ग के साथ ही शहर के भीतरी भाग में मुख्य मार्गों से भी अतिक्रमण हटाये जायेंगे।

दुबारा काबिज न हो, इसलिये दिन में तीन बार किया जायेगा राउंड

नगर निगम आयुक्त चौधरी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अतिक्रमियों के फिर से काबिज होने शिकायतें बार-बार आती रहती है। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए अतिक्रमण हटाने के बाद उस मार्ग पर दिन में तीन राउंड उस मार्ग पर करेंगे। इसके लिए होमगार्ड्स की एक टीम भी बनाई गई है।

स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण किये जायेंगे ध्वस्त

आयुक्त का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात को सुगम बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सडक़ों के दोनों और काबिज अस्थाई और स्थायी अतिक्रमणों को हटाया जायेगा।

Next Story