पुलिस चौकी में छुर्रे के साथ रील बनाकर वायरल करने वाला सूरज गिरफ्तार,: कान पकड़ कर बोला, अब कभी न तो छूर्रा रखूंगा और न वीडियो बनाऊंगा

X

भीलवाड़ा/ शक्करगढ़ बीएचएन। कल तक जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस चौकी में छुर्रे के साथ बनाई वीडियो के साथ यह लिखने वाले कि -जहां जाने का लोगों के दिलों में खौफ है, वहां जाने का हमारा शौक है- वो ही युवक आज पुलिस थाने में अपने कान पकड़ कर यह कहता नजर आ रहा है कि मुझसे गलती हो गई। आज के बाद न तो ऐसा वीडियो बनाउंगा और न ही सोशल मीडिया पर वायरल करुंगा। दरअसल, इस युवक को शक्करगढ़ थाना पुलिस ने छूर्रे के साथ गिरफ्तार किया है।

शक्करगढ़ पुलिस के अनुसार, शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश, एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन व डीएसपी नरेंद्रकुमार पारीक के सुपरविजन में कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शक्करगढ़ थाने के एएसआई शिवराज ने मुखबिर सूचना पर आमल्दा चौराहा स्थित चांदली होटल के पास छूर्रे के साथ घूम रहे मांडलगढ़ क्षेत्र के मानपुरा निवासी सूरज 19 पुत्र गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इसी युवक ने पूर्व में शक्करगढ़ थाने की पुरानी चौकी अमरगढ़ के भवन में धारदार हथियार के साथ रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल की थी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बदमाशों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी।

पकड़े जाने के बाद कान पकड़ कर बोला सूरज, मुझसे गलती हो गई

छुर्रे के साथ चौकी में रील बनाने वाले सूरज शर्मा ने शक्करगढ़ थाने में गिरफ्तारी के बाद अपने कान पकड़े और बोला कि मैं, कुछ दिन पहले अमरगढ़ चौकी में आया था और छुर्रे के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी थी। सूरज ने कहा, आज के बाद वह कभी इस तरह का वीडियो नहीं बनायेगा। साथ ही सभी से गुजारिश करता हूं कि कोई भी ऐसी वीडियो ना बनाये। चार-पांच दिनों से मैं, यहीं घूम रहा था। रात को मुझे पुलिस ने छुर्रे के साथ पकड़ लिया। उसने यह भी कहा कि मैं, आज के बाद छुर्रा नहीं रखूंगा। साथ ही सभी दोस्तों को बताउंगा के वे भी कोई छुर्रा व चाकू न रखें। ना ही किसी थाने और चौकी के सामने वीडियो बनायें।

Next Story