कोबरा ने ली महिला की जान, रेस्क्यू कर सांप को छोड़ा जंगल में
भीलवाड़ा बीएचएन। कोबरा सांप ने एक महिला की जान ले ली। घटना उस वक्त हुई, जब महिला खेत में फसल की पिलाई कर रही थी। उधर, वन्य जीव रक्षकों ने कोबरा को रस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया। घटना, मांडल थाने के आरजिया गांव की बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरजिया निवासी प्रभु प्रजापत की पत्नी कोयली गुरुवार सुबह खेत पर फसल की पिलाई कर रही थी। इस दौरान उसे कोबरा सांप ने डस लिया। कोयली को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कोयली का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, जहां मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की।
वहीं दूसरी और घटना के बाद ग्रामीणों ने वन्य जीव रक्षक इरफान कुरैशी व नारायण बैरवा को मौके पर बुलवाया। दोनों ने कोयली को डसने वाले कोबरा को रेस्क्यू किया। इसके बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया। कोयली की मौत से गांव में शोक छा गया।