सीबाईआई की कार्रवाई- तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर व बिचौलिया गिरफ्तार

सीबाईआई की कार्रवाई- तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर व बिचौलिया गिरफ्तार
X

भीलवाड़ाBHN.सीबाईआई ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक एवं मधस्थ्य व्यक्ति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के निरीक्षक एवं मधस्थ्य व्यक्ति (निजी व्यक्ति) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के आरोपी निरीक्षक एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 20 नवंबर 2024 को मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उसके/उसके क्लिनिक के विरुद्ध मामले के निपटारे हेतु 20 लाख रु. की रिश्वत की मांग की। बाद में, आरोपियों ने 8 लाख रु. की रिश्वत की मांग की।सीबीआई ने जाल बिछाया एवं चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के सीबीएन के आरोपी निरीक्षक की ओर से 03 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान मधस्थ्य व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। इसके पश्चात, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ एवं बीकानेर में आरोपी निरीक्षक के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इस मामले में जाँच जारी हैl

Next Story