महिला को फोन पर मिली धमकी-: तेरा पति मेरे पास है, भला चाहती है तो दो लाख दे दे, नहीं तो उसे मार देंगे...एसपी को दी शिकायत

तेरा पति मेरे पास है, भला चाहती है तो दो लाख दे दे, नहीं तो उसे मार देंगे...एसपी को दी शिकायत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कुवाड़ा खान कच्ची बस्ती की महिला हसना बागरिया को एक महिला ने फोन से धमकी दी कि तेरा पति मेरे पास है। उसका भला चाहती है तो मुझे दो लाख रुपये दे दे। नहीं तो तेरे पति को जान से मार देंगे। इस धमकी से सहमी महिला ने शनिवार को परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दी है।

हसना पत्नी भंवर बागरिया ने रामलाल नायक, दुर्गालाल बागरिया, नारायणी पुत्री लालू बागरिया, रतनी पत्नी रामलाल, श्रवण पुत्र चुना बागरिया व रामा पत्नी श्रवण बागरिया व अन्य के खिलाफ शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दी।

हसना ने शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को शाम 5 बजे उसका पति भंवर बागरिया बच्चों के लिए गरम कपड़े खरीदने जाने और 6 बजे तक लौट आने की कहकर घर से निकला था, जो नहीं आया। इससे वह चिंतित हो गई। उसने पति को फोन लगाया तो फोन स्वीच ऑफ था। उसने रिश्तेदारों को फोन कर पति के बारे में पूछताछ और तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिवादिया के फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला थी, जिसने खुद को रामा बागरिया बताया। रामा ने परिवादिया से कहा कि तेरा पति मेरे पास है। अगर तू अपने पति को वापस बुलाना चाहती है तो मुझे दो लाख रुपये दे, नहीं तो तेरे पति को जान से मार देंगे। हमारी एक बड़ी गैंग है और थाने में भी जान-पहचान है।

धमकी देने वाली महिला ने परिवादिया से कहा कि तू अगर तेरे पति का भला चाहती है तो चुपचाप दो लाख रुपये कल सुबह तक मेरे बताये स्थान पर भेज देना अगर तू थाने में गई तो तेरे पति की लाश मिलेगी।

परिवादिया ने शिकायत में आरोप लगाया कि इन लोगों ने एक गैंग बना रखी है वे, आये दिन समाज में किसी ने किसी परिवार को अपना शिकार बनाकर पैसे की मांग करते हैं। जो कोई पैसा नहीं देता, उनके खिलाफ थाने में झूंठी शिकायत दर्ज करवाकर फंसा देते हैं। परिवादिया ने कहा कि उसने इस घटना को लेकर 27 नवंबर की रात को ही थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवादिया ने पुलिस अधीक्षक से पति की तलाश करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Next Story