एक सौ दस फीट गहरे कुएं में गिरा किसान, तलाश जारी

एक सौ दस फीट गहरे कुएं में गिरा किसान, तलाश जारी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाने के सलावटिया में एक किसान संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में जा गिरा। 110 फीट गहरे इस कुएं में किसान की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि किसान कृषि कार्य करते समय कुएं में गिरा या जानबुझकर।

दीवान रामसिंह ने बताया कि सलावटिया निवासी सोपाल 40 पुत्र शंकरलाल गुर्जर शनिवार दोपहर 12 बजे खेत पर गया। जहां गेहूं की फसल बो रखी है। सोपाल, संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में जा गिरा। इसकी भनक लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और 110 फीट गहरे इस कुएं में सोपाल की तलाश शुरु की। कुएं में करीब 50 फीट पानी भरा है। ऐसे में सोपाल का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोपाल को ढूंढ रही है। वहीं पानी तोडऩे के लिए कुएं पर मोटरें भी लगाई गई है। मौके पर सोपाल के परिजनों के साथ ही ग्रामीण जुटे हुये हैं। दीवान सिंह का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि सोपाल कृषि कार्य करने के दौरान कुएं में गिरा या खुद ही वह कुएं में कूदा। परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story