नदियों में पुलिस की छापेमारी-बजरी परिवहन में लगे दो ट्रेलर, एक डंपर व 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 10 वाहनों को डिटेन किया है।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने गश्त के दौरान भटेवर नदी में दबिश दी। जहां सोडा का खेड़ा के पास नदी में बजरी माफिया बजरी दोहन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बजरी भर रहे थे। ये माफिया पुलिस को देखकर भाग छूटे। पुलिस ने मौके से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों जब्त कर ली। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दी है।
इसी तरह कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने दूडिया सरहद स्थित बनास नदी में दबिश देकर बजरी से भरे दो ट्रेलर व एक डंपर को जब्त कर लिया।
Next Story