खेत गई महिला नहीं लौटी, तलाश के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में मिली लाश
मांडल (सोनिया सागर)। गणेशपुरा गांव की एक महिला की लाश उसी के खेत पर स्थित बिना मुंडेर के कुएं में पाई गई। महिला घर से खेत जाने के लिए निकली थी, जो लौटकर नहीं आई। पति जब तलाश करता हुआ खेत पर पहुंचा तो उसे पत्नी के चप्पल कुएं में तैरते मिले। तलाश करने पर महिला का शव मिला। इस घटना से गांव में शोक छा गया।
मांडल थाने के दीवान भागचंद ने बताया कि गणेशपुरा निवासी गोपाल बलाई की पत्नी राजी देवी 45 मंगलवार को घर से खेत के लिए गई थी, जो देर शाम तक लौटकर नहीं आई। शाम को घर लौटे गोपाल ने पत्नी के बारे में बेटी से पूछा तो उसने खेत जाने की बात कही। गोपाल, पत्नी को तलाश करता हुआ खेत गया, जहां उसने पत्नी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गोपाल ने खेत पर बिना मुंडेर के कुएं में देखा तो उसे पत्नी राजीदेवी के चप्पल तैरते नजर आये। गोपाल ने परिजनों व गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद लोग खेत पर पहुंचे। इस बीच, सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। लोगों की मदद से कुएं से राजीदेवी का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया, जहां बुधवार सुबह पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद राजी का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।