दस साल पहले जब्त की बाइक अब तक खड़ी थाने में, लेने नहीं आया मालिक

भीलवाड़ा बीएचएन । दस साल पहले ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर एक बाइक जब्त की, जिसे दस साल गुजरने के बाद भी मालिक छुड़ाने नहीं आया। खास बात यह है कि यह बाइक जिस व्यक्ति के नाम से खरीदी गई, उस नाम का कोई व्यक्ति भी शाहपुरा में नहीं है। ऐसे में यातायात पुलिस इस मालिक की लगातार प्रयास कर रही है।

ट्रैफिक शाखा के दीवान जगदीश ने बताया कि अजमेर चौराहे वाहनों की जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 2014 में एक सीडी डीलक्स बाइक आरजे 06 एसएम-5533 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त की थी। इस बाइक को ट्रैफिक शाखा में खड़ा करवाया गया। इसके बाद से करीब दस साल बीत जाने के बाद भी इस बाइक को लेने मालिक नहीं आया।

पुलिस ने बाइक की डिटेल प्राप्त की तो यह बाइक शाहपुरा के सत्यनारायण पुत्र प्रकाश शर्मा के नाम से 18 जून 2010 को भीलवाड़ा से खरीदने की बात सामने आई। इसके बाद से पुलिस ने मालिक की तलाश में ट्रैफिक शाखा से पुलिसकर्मी शाहपुरा भेजे, वहीं लोकल पुलिस की मदद लेकर उक्त व्यक्ति की तलाश की तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति शाहपुरा में नहीं है।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस मालिक के नहीं मिलने को लेकर जहां परेशान है, वहीं बाइक भी ट्रैफिक शाखा में धूल चाट रही है। वहीं एक बात यह भी पुलिस को परेशान कर रही है कि अगर इस नाम का कोई व्यक्ति शाहपुरा में नहीं है तो फिर यह बाइक किसने और फर्जी नाम से क्यूं खरीदी, उसका फर्जी नाम से बाइक खरीदने के पीछे आखिर क्या उद्देश्य था।

Next Story