पेट्रोल पम्प में आग लगाने का प्रयास, विरोध में सभी पेट्रोल पम्प बन्द, कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा । रेलवे अण्डरब्रिज के निकट स्थित एक पेट्रोल पम्प में बस वाले द्वारा किसी बात को लेकर आग लगाने का प्रयास किया। इससे वहां हड़कम्प मच गया। विरोध में शहर के सभी पेट्रोल पम्प बन्द कर दिये गए है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी है।
महादेव गुर्जर ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि चित्तौड़ रोड पर रेलवे अण्डरब्रिज के पास स्थित छगनलाल बख्तावरमल पेट्रोल पम्प के बाहर निजी बसें खड़ी कर देते है। इसका मालिक अशोक मूंदड़ा व अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया और बसों को पम्प के सामने खड़ा नहीं करने की बात कही। इस बात को लेकर एक बस के चालक ने पम्प में आग लगाने का प्रयास किया। कर्मचारियों द्वारा तत्काल ही उसे पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह भाग छूटा।
पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के सचिव अशोक मूंदड़ा ने बताया कि इस घटना की जानकारी के बाद सभी पेट्रोल पम्प संचालक विरोध में उतर गये और अपने अपने पम्प बन्द कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात की अव्यवस्था के चलते उनके पम्प के बाहर हरदम वाहन खड़े कर दिये जाते है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है।