अनाज चोरी में पकड़ा गया धनराज, कबूली पिकअप व तीन ट्रैक्टर चोरी की वारदातें

अनाज चोरी में पकड़ा गया धनराज, कबूली पिकअप व तीन ट्रैक्टर चोरी की वारदातें
X

भीलवाड़ा बीएचएन। श्यामपुरा गांव के एक गोदाम से अनाज चोरी के मामले में मांडलगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित धनराज मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पिकअप व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराना कबूल किया है।

एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि श्यामपुरा में स्थित एक गोदाम से गेहूं व तिल्ली के कट्टे चोरी हो गये थे। इस मामले में एक आरोपित पहले पकड़ा गया, जबकि माल का कुआं निवासी धनराज 22 पुत्र गुलाब मीणा को अब गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में एक अन्य आरोपित रतन की पुलिस को अभी तलाश है।

एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि आरोपित धनराज ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर बूंदी जिले के सदर थाना इलाके से एक पिकअप मय जीओ कंपनी के जनरेटर, रावतभाटा, रतनगढ़ बंजारा बस्ती व शक्करगढ़ थाना सर्किल से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चुराना कबूल किया है। धनराज ने यह भी स्वीकार किया कि रतनगढ़ से चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली बेगूं पुलिस ने पकड़ ली। उसके साथी भी गिरफ्तार हो गये, लेकिन वह भागने में सफल रहा था।

Next Story