मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे नाथडि़यास

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे नाथडि़यास
X


रायपुर (विशाल वैष्णव) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विधायक लादू लाल पितलिया की माताजी मदनी बाई के देहांत पर शौक व्यक्त करने नाथडीयास पहुंचे। साथ में प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार के साथ विधायक अशोक कुमार कोठारी, उदय लाल भड़ाना, जब्बर सिंह सांखला, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, सहित पूर्व विधायक बालू राम चौधरी, विट्ठलशंकर अवस्थी, सहित जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लादू लाल तेली मौजूद रहे।

Next Story