गंगापुर में भगवान भरोसे पुलिस गश्त: , चोरों ने सर्राफा शॉप के तोड़े ताले, दो लाख की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। आये दिन कहीं न कहीं चोर अपने हाथ दिखाने में सफल हो रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि कहीं न कहीं पुलिस की रात्रि गश्त में ढिलाई बरती जा रही है, जिससे चोर अपने मंसूबों में लगातार कामयाब हो रहे हैं। ताजा वारदात, जिले के गंगापुर में सब्जी मंडी रोड स्थित श्री ओम ज्वैलर्स नामक सर्राफा शॉप में बीती रात को हुई, जहां से चोर दो लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी चोरी कर ले गये।
श्री ओम ज्वैलर्स के संचालक शंकर लाल पुत्र सोहनलाल सोनी ने बीएचएन को बताया कि बीती रात चोरों ने उनकी शॉप पर धावा बोला। चोरों ने अंट लगाकर ताले तोड़ दिये।बुधवार को सुबह वे, अपनी शॉप पर आये तो ताले टूटे हुए और शटर आधा खुला हुआ था। सार-संभाल करने पर एक तोला सोने का पैंडल, रामनामी, मांदलिया, सात सौ पचास ग्राम चांदी का कंदौरा, चार जोड़ी चांदी की पायजैब, पुराने जेवर सहित दो लाख रुपये कीमत के आभूषण गायब मिले। उधर, सोनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट प्राप्त की। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए वारदातस्थल तक आने-जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, सर्राफा शॉप में चोरी की वारदात के बाद कस्बे के व्यापारी सहमे हुये हैं।