जेब काटने के संदेह में लोगो ने पीटा, पुलिस लाई अस्पताल वहां से किया भागने का प्रयास, फिर होमगार्ड कर्मियों ने दबोचा
भीलवाड़ा (हलचल)। महात्मा गांधी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जेब तराशी के बाद मारपीट में घायल दो में से एक युवक पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला, लेकिन अस्पताल के होमगार्ड कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार आज भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर कई लोगों की जेबतराशी के संदेह से दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी अच्छी खासी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दोनों घायल युवको रामकिशन और विक्की को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उन्हें ट्रोमा वार्ड ले जाया गया। जहां कुछ देर में विक्की नामक एक युवक खिड़की के रास्ते भाग निकला। जिससे वहां हंगामा हो गया, हो हल्ला सुनकर अस्पताल होमगार्ड प्रभारी बालू सिंह के दो सहयोगियों सुशील ओर शंकर ने उसका पीछा किया जो आईसीयू वार्ड के निकट तक पहुंच गया, तलाश करने पर विक्की एक शौचालय में छिपा हुआ मिला। बाद में उसे दोनों होमगार्ड कर्मियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में पुलिस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है दोनों युवकों से पुलिस संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है यह युवक कोटा के रहने वाले बताये गये है