Accident: ननिहाल से घर के लिए निकला युवक, रास्ते में ट्रैक्टर ने ले ली जान

ननिहाल से घर के लिए निकला युवक, रास्ते में ट्रैक्टर ने ले ली जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ननिहाल से घर के लिए निकले बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा, जिले के बड़लियास थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बड़लियास थाने के सहायक उप निरीक्षक रामसिंह ने बताया कि चांदगढ़ निवासी गणपत लाल 20 पुत्र फूलचंद दरोगा अपने ननिहाल बड़लियास गया हुआ था। गणपत शनिवार सुबह ननिहाल से बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकला, जो अपनी दिशा में चल रहा था। सुबह आठ-साढ़े आठ बजे करीब वह बड़लियास-सवाईपुर रोड पर पहुंचा था कि सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत दिशा में आई और गणपत को चपेट में ले लिया। हादसे में गणपत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नानूराम व शंभुलाल ने निजी वाहन से बड़लियास अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। गणपत को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि युवक अविवाहित था और खेती करता था। नौजवान की मौत से गांव में शोक छा गया। उघर, चर्चा है कि दुर्घटनाकारित करने वाली ट्रैक्टर -ट्रॉली बजरी परिवहन में लगी थी। हालांकि परिजनों ने इसका कोई उल्लेख पुलिस को दी रिपोर्ट में नहीं किया है।

Next Story