पूर्व सभापति यौन शोषण मामले में नया मोड़: :महिला और उसके पति पर लगाया हनी ट्रैप का आरोप,
चित्तौड़गढ़
पूर्व सभापति द्वारा एक महिला के साथ अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म के मामले में अब नया मोड़ आया है। पूर्व सभापति को गिरफ्तारी पर स्टे मिलने के बाद अब उन्होंने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में महिला और उसके पति के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया है। संदीप शर्मा ने महिला और उसके पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला ने पहले उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद बड़ी रकम की मांग की। अब पूर्व सभापति ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
बता दें कि सदर थाने में संदीप शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। अलग-अलग टीम राजस्थान और राजस्थान के बाहर ढूंढती रहीं लेकिन इतने दिनों में पुलिस संदीप शर्मा तक नहीं पहुंच पाई।
Next Story