करेड़ा- ब्लैक कार से आये बदमाश उठा ले गये टीचर को, फैली दहशत, अब तक नहीं लगा कोई सुराग

करेड़ा- ब्लैक कार से आये बदमाश उठा ले गये टीचर को, फैली दहशत, अब तक नहीं लगा कोई सुराग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेखौफ और बेलगाम होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण जिले के करेड़ा थाना इलाके में मंगलवार को देखने को मिला, जहां घर से स्कूल जा रहे टीचर को ब्लैक कार से आये बदमाशों ने किडनेप कर लिया। यह खबर ग्रामीणों से पुलिस को मिली। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाते हुये बदमाशों के साथ ही टीचर की तलाश शुरु की। फिल्हाल इस मामले में कोई सफलता अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।

करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बूंदी जिले के नैनवा थाना अंतर्गत सुथली गांव निवासी टीचर राजेंद्र मीणा अभी करेड़ा थाने के सुराज गांव में पत्नी व बच्चों सहित रह रहा है। मीणा की पोस्टिंग बोरिया (नारेली) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में है। मीणा, मंगलवार सुबह घर से स्कूल जा रहे थे। इस बीच, रामपुरिया के नजदीक ब्लैक कार से कुछ बदमाश आये, जो टीचर मीणा को जबरन कार में डालकर ले गये। यह घटना गांव के बच्चों ने देखी और इसकी जानकारी ग्रामीणों के जरिये करेड़ा पुलिस को दी। उधर, दिनदहाड़े किडनेपिंग की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर करेड़ा थाने से सहायक उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल मय जाब्ता रामपुरिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली। करेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस टीचर और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि टीचर मीणा का किन लोगों ने और क्यूं अपहरण किया। यह खुलासा, टीचर के मिलने के बाद ही हो पायेगा। एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story