VIDEO: नौकरी के लिए आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे दो ऑटो टीपर चालकों की बिगड़ी हालत

नौकरी के लिए आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे दो ऑटो टीपर चालकों की बिगड़ी हालत
X


भीलवाड़ा बीएचएन। नगर पालिका गुलाबपुरा में ठेकेदार के अधीन ऑटो टीपर पद पर काम करते हड़ताल पर जाने के बाद काम से निकाले जाने के बाद आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे दो लोगों की हालत बिगड़ गई। दोनों को गुलाबपुरा में उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें से एक को शुगर व दूसरे को ब्लडप्रेशर की शिकायत बताई गई है।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि नगर पालिका गुलाबपुरा में ठेकेदार के अधीन नौ लोग ऑटो टीपर चालक के पद पर कार्यरत थे। इन नौ लोगों ने दीपावली के समय हड़ताल शुरु कर दी और धरने पर बैठ गये थे। इसके चलते ठेकेदार ने इनका बकाया पेमेंट कर पीएफ राशि के चेक भी दे दिये। इसके बाद धरना खत्म हो गया। कुछ दिन बाद ये लोग पुन: काम पर लेने की मांग करने लगे तो ठेकेदार ने मना कर दिया। ऐसे में ये दुबारा नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठ गये। 20-25 दिन धरना चला। फिर नगर पालिका चैयरमेन ने आश्वासन दिया और बाद में दो लोगों को नौकरी पर लगा दिया। दो लोग छोडक़र चले गये। शेष पांच लोग कुछ दिन से पुन: अनशन पर बैठ गये। इनमें बिजय नगर निवासी जावेद अली 45 पुत्र चांद मोहम्मद आमरण अनशन पर व गुलाबपुरा निवासी राघव वैष्णव भूख हड़ताल पर बैठा था। शुक्रवार को दोनों की हालत बिगडऩे लगी। जावेद का शुगर डाउन था, जबकि राघव को ब्लडप्रेशर की समस्या थी। ऐसे में दोनों को गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।

उधर, जादेव अली ने जिला अस्पताल में बीएचएन को बताया कि दीपावली पर हमने बकाया छह माह का भुगतान मांगा तो हमें नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद अनशन पर बैठे तो नपा अधिकारियों ने आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया, लेकिन उन्होंने गद्दारी कर दी। जावेद ने कहा कि आखरी दम तक मैं संघर्ष करते हुये हक लेकर रहूंगा। यह हड़ताल जारी रहेगी।

Next Story