सर्दी हुई तेज, कोहरे ने किया परेशान, सडक़ों पर रैंग कर चले वाहन

भीलवाड़ा बीएचएन। बारिश के बाद सर्दी तेज हो गई। एका एक ठंड बढऩे से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नववर्ष के पहले दिन कड़ाके की ठंड और कोहरे ने आमजन को झकझौर दिया। कोहरा बढऩे से सुबह व रात को वाहनों को सडक़ों पर रैंग कर चलना पड़ रहा है। कोहरे के चलते वाहनों को स्पीड़ भी धीमी हो गई है। हेड लाइट का सहारा लेकर चालक अपने वाहनों को गंतव्य तक पहुंच रहे है। कड़ाके की ठंड के साथ गलन भी तेज हो गई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुरने बढऩे से लोग अलाव का सहारा ले रहे है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है। इधर, सर्दी के पकवान की डिमांड भी अचानक बढ़ गई है। दुकानों पर गर्म ऊनी कपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है। बुधवार को दोपहर एक बजे बाद सूर्यदेव के दर्शन हो सके।

Next Story