जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |1 Jan 2025 8:15 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक पर जानलवेा हमला करने के आरोपित पवन जांगिड़ को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल राजपाल सिंह के अनुसार, दो फरवरी 2023 की रात रायपुर हाल महावीर पार्क के सामने रहने वाले रौनक पुत्र अनिल कुमार ओझा पर चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी पवन पुत्र रमेशचंद्र जांगिड़ और लेबर कॉलोनी निवासी अंशुल पुत्र रामदेव मेघंवशी ने जानलेवा हमला किया था। इसे लेकर पुलिस ने प्रकरण 64/23 धारा 341,323,307 भादस मे दर्ज कर जांच की। पुलिस आरोपित अंशुल मेघवंशी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि फरार आरोपित पवन जांगिड़ को अब गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कोतवाल सिंह के साथ एएसआई मदन लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Next Story
