सरपंच प्रतिनिधि व चालक पर हमला,: तोडफ़ोड़ कर जेसीबी को एनिकट से नीचे गिराया, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा बीएचएन। श्मशान घाट के रास्ते को अवैध कब्जा कर अवरुद्ध कर देने के बाद रास्ता सुचारु कराने गये सरपंच प्रतिनिधि व जेसीबी चालक पर हमले को लेकर मांडल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में कार्रवाई व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को पग्राम पंचायत आरजिया के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

इस ज्ञापन में बताया गया है कि 2 जनवरी 2025 की शाम करीब 7.15 बजे गाडरीखेड़ा निवासी सूरजमल गाडरी पुत्र छीतर गाडरी ने शमसान घाट के रास्ते पर ग्राम पंचायत आरजिया की आबादी भूमि पर अवैध कब्जा करने की नियत से जे.सी.बी. मशीन चलवाकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि हर्षवर्धन सिंह को अवगत करवाया। हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे और संरपच प्रतिनिधि के नाते उक्त रास्ते को सुचारू करने के लिए जेसीबी बुलवाकर उस रास्ते को सही करवा रहे थे । इसी दौरान सूरजमल गाडरी, उसका पुत्र पप्पू गाडरी, किशन गाडरी, मेवाराम गुर्जर निवासी इन्द्रपुरा, पालडी तथा 35-40 लोग 4-5 मोटरसाईकिल व केम्पर जीप, बोलेरो व पिकअप में सवार होकर आये और हर्षवर्धन सिंह पर धारदार हथियार पिस्टल, बन्दूक से हमला कर दिया। जे.सी.बी. चालक प्रभु लाल अहीर के साथ मारपीट की। जेसीबी मशीन में तोडफ़ोड़ क र मशीन को एनिकट के नीचे गिरा दिया । धमकी दी कि हम पंचायत की जमीन पर कब्जा करके रहेगे, आज तो जिन्दा छोडकर जा रहे है, अगली बार कोई भी आ गया उसे जान से खत्म कर देगे या चारो हाथ पेर तोडकर चलने फिरने लायक नही छोडेगे । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि आरोपितों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है, जिससे उनके हौसले बुलन्द है। वे अभी भी पंचायतवासीयो को धमका रहे है व धमकी दी कि यदि हर्षवर्धन सिंह व ड्राईवर ने रिपोर्ट नही उठायी तो कही भी रास्ते मे या तो जान से मार देगे । ज्ञापन में बताया गया है कि इस घटना को लेकर मांडल थाने में केस दर्ज करवाया गया। इस मामले में आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की जाये।

Next Story