सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ, कलेक्टर बोले- सडक़ हादसों में असामयिक मौतें दु:खद
भीलवाड़ा बीएचएन। एक से 31 जनवरी तक जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया। अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सडक़ सुरक्षा माह के तहत आमजन में अवेयरनेस बढ़े, इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम और कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के आई चैकअप कैंप लगाये जायेंगे। आज जो सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई गई, उसका जिले के लोगों में अच्छा मैसेज जायेगा। लोगों में जागरुकता आयेगी। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी कहा कि सडक़ दुर्घटना में असामयिक मौत हो जाती है, जो काफी दु:खद है। उन्होंने आमजन से वाहन चलाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने और यातायात नियमों का पूरा पालन करने की अपील की है।
उधर, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सडक़ सुरक्षा माह के तहत पुलिस, परिवहन आदि महकमें सुंयुक्त रूप से कार्रवाई कर आमजन को जागरुक करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई भी करेंगी, लेकिन आमजन पुलिस के चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट व हेलमेट पहने और यातायात नियमों का पालन करें। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।