VIDEO: युवक को पहले जेसीबी से लगाई टक्कर, फिर किया तलवार व सरियों से हमला, केस दर्ज

युवक को पहले जेसीबी से लगाई टक्कर, फिर किया तलवार व सरियों से हमला, केस दर्ज
X


भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाने सिंदगरी के बालाजी चौराहे के पास बीती रात बाइक सवार युवक को जेसीबी से टक्कर मारने के बाद उस पर तलवार व सरियों से हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई।

कीरखेड़ा निवासी शंभुलाल कीर ने बताया कि उसके भाई शंकर लाल 42 पुत्र गोदूलाल कीर ने दो दिन पहले जेसीबी व ट्रैक्टर को गांव में धीरे चलाने को लेकर उलाहना दिया था। इसी बात को लेकर बुधवार रात को जब उसका भाई शंकर तस्वारिया रोड़ से आ रहा था, तभी सिंदरी के बालाजी चौराहे पर जेसीबी से शंकर की बाइक को टक्कर मार दी। जेसीबी हरजी चला रहा था। इसके बाद हरजी, शंभु व इनके दो बेटों ने तलवार व सरियों से शंकर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।

उधर, सुभाषनगर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर शंकर के पिता गोदू ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच व आरोपितों की तलाश शुरु कर दी।

Next Story