साइबर फ्रॉड में संदिग्ध बिहार का युसूफ चढ़ा पुलिस के हत्थे, फैक्ट्री में कर रहा था मजदूरी
भीलवाड़ा बीएचएन। कर्नाटका में साइबर फ्रॉड के मामले में संदिग्ध गया बिहार के युसूफ अंसारी को हमीरगढ़ पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित के पास साइबर फ्रॉड से संबंधित वाटसऐप चेटिंग भी मोबाइल में मिली। इसके चलते पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। साथ ही कर्नाटका पुलिस को भी आरोपित के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक के आदेश से साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए साइबर सील्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत साइबर फ्रॉड में लिप्त आरोपितों के संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन प्रतिदिन पोर्टल पर पुलिस को दी जाती है। कनार्टका में हुये 23 हजार 500 रुपये के ऐसे ही एक फ्रॉड के संदिग्ध के मोबाइल की लोकेशन हमीरगढ़ पुलिस को मिली। इसके आधार पर गया बिहार हाल आरएसएमडब्लू फैक्ट्री कान्याखेड़ी में कार्यरत बिहार के गया जिले के निवासी युसूफ अंसारी 28 पुत्र मोहम्मद इस्लाम अंसारी को हमीरगढ़ पुलिस ने दबोचा। उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें साइबर फ्रॉड से संबंधित वाट्सऐप चेटिंग मिली। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर युसूफ अंसारी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना प्रभारी दिलीप सिंह की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच पुर थाना प्रभारी को दी गई है।
आरोपित बोला- लालच में आ गया था
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपित मोहम्मद युसुफ अन्सारी से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि आज से दो ढाई माह पूर्व उसकी पहचान, उसी के साथ फैक्ट्री में काम करने वाले असम निवासी शहदुल हुसैन से हुयी थी । उसे, शहदुल ने बताया कि मै तेरे मोबाईल फोन में एक लिंक डालुंगा उससे मेरे को पैसे मिलेगे । मुझे जितने पैसे आयेंगे उसमे से तुझे उचित कमिशन दे दुंगा । इसके चलते वह लालच में आ गया। उसने शहदुल को अपना मोबाईल फोन दे दिया था । इसके बाद उसके फोन से शहदुल ने एक लिंक डाला। उस लिंक को खोल कर कुछ किया था। बाद में उसने मोबाईल फोन लौटा दिया था । साथ ही उसने 500 रूपये नकद दे दिये थे । शहदुल ने उसे यह भी कहा कि अब जो भी पैसे आयेंगे उसमे से तुझे तेरा कमीशन मिलता रहेगा।