भीलवाड़ा में छाए रहे बादल, बढ़ी ठिठुरन, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग

भीलवाड़ा में छाए रहे बादल, बढ़ी ठिठुरन, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सर्दी के इस सीजन में शनिवार को मौसम एकदम ठंडक भरा रहा। सूरज के तेवर ठंडे नजर आए। शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई। शहरवासी दिनभर तेज धूप का इंतजार करते रहे। सुबह से दोपहर तक हल्की धूप थी, लेकिन दोपहर में बादलों से आसमां पूरी तरह ढक गया। लोग जल्दी घरों में दुबक गए। ठंडी हवाओं से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जरूरी काम काज से ही लोग घरों से बाहर निकले । आमजन ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। ठंड से आम लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं।




शनिवार को दिन का आगाज ठंड व आसमान में छाये बादलों के साथ हुआ। कोहरे से तो राहत रही लेकिन बादलों की ओट में छिपे सूरज व दिन भर चली ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाए रखी। इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों को पहन कर अलाव का सहारा लेते दिखे। ठंड के कारण आम लोगों के साथ ही पशुओं व पक्षियों का जीना भी दुश्वार हो गया है। ऐसे में पशुओं की विशेष देखभाल करने की जरूरत है।

बुजुर्गों और बच्चों का रखें विशेष ध्यान

डॉक्टर्स का कहना है कि ठंड से बच्चों और बुजुर्गों बचाने का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह भी लेना चाहिए।

Next Story